2020 नए साल के जश्न को टल्ली होकर न मनाये, भरना पड़ेगा 10 हजार का चालान ! और भी बहुत कुछ यंहा पढ़े……

नई दिल्ली। नए साल 2020 में जश्न के मौके पर अगर किसी ने बहुत ज्यादा शराब पी और फिर गाड़ी चलाने की जिद की तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है। ज्ञात हो कि अगर चालाक टल्ली मिला तो पुलिस चालान काटेगी लेकिन इस बीच अगर वह गरमी से पेश आता है तो पुलिस कैब के जरिए चालाक को उसके घर तक छुड़वाने का इंतजाम करेगी।

पुलिस चालाक को घर छुड़वाने के लिए ऐप बेस्ड कैब का इस्तेमाल करेगी और आप यह बिल्कुल भी मत सोचना की कैब का पैसा पुलिस भरेगी, कैब का जितना भी बिल बनेगा वह आपको ही भरना पड़ेगा। हालांकि आप यह बिल्कुल भी मत भूलना की शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अब 10 हजार रुपए का चालान होता है। जिसका मतलब साफ है कि आप नए साल में खुलकर पार्टी करें लेकिन वाहन न चलाएं बल्कि कैब का इस्तेमाल करें। क्योंकि 31 दिसंबर की रात को दिल्ली में हर बार की तरह चेकिंग बढ़ जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.