बाइडेन की जीत का शेयर बाजार ने किया स्वागत, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी, सोने-चांदी में भी उछाल

बाजार डेस्क। शेयर बाजार ने आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऑल टाइम हाई से ऊपर तक पहुंचे। सेंसेक्स ने 42566.34 का नया स्तर छुआ है। वहीं, निफ्टी ने 12,451का रिकॉर्ड स्तर छुआ है।अमेरिका में बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने बाद सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 380.91अंकों की तेजी के साथ 42,273.97 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के साथ हुई। आज निफ्टी 12,399 के स्तर पर खुला।

इसके अलावा एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 259 रुपये की उछाल के साथ 52436 रुपये पर पहुंच गया है। चांदी 930 रुपये के साथ 66265 पर थी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 605.80 अंकों की बढ़त के साथ 42,498.86 के स्तर पर था वहीं निफ्टी 168.50 अंकों की तेजी के साथ 12,432.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे मजबूत होकर 74.20 के मुकाबले 73.95 के स्तर पर खुला है।

गौरतलब है कि अमेरिका में बाइडेन ने चुनाव जीत लिया है उनका राष्ट्रपति बनना तय है, लेकिन ट्रंप ने अब तक हार नहीं मानी है। भारतीय मूल की कमला हैरिस US की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनेंगी। इस खबर के बीच विदेशी बाजार से संकेत शानदार हैं। आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी 155 अंक ऊपर तो निक्केई करीब 2 फीसद की तेजी के साथ 24,795 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 1.45 फीसद की तेजी नजर आ रही है तो ताइवान का बाजार भी 1 फीसद की बढ़त के साथ 13,109.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.