गुजरात में बढ़ते कोरोना वायरस के चलते BCCI ने लिया बड़ा फैसला, आखिरी 3 T20 मैच बिना दर्शकों के खेलने होंगे

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की T20 सीरीज अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में खेला जा रहा है। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच अहमदाबाद के स्टेडियम में खेले जा रहे इन मैचों में दर्शकों की वापसी हुई थी और टेस्ट सीरीज के 2 मैचों के अलावा पहले 2 टी20 मैचों में भी 50 फीसदी दर्शकों को एंट्री दी गई थी, हालांकि बीसीसीआई ने सीरीज के बाकी बचे 3 मैचों को लेकर दर्शकों को निराश करने वाला फैसला लिया है और सोमवार को ऐलान किया है कि टी20 सीरीज के बाकी बचे हुए मैचों में दर्शकों को एंट्री नहीं दी जायेगी।

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है और साफ किया है कि सीरीज के बाकी बचे 3 मैचों में दर्शकों को आने की परमिशन नहीं होगी और मैचों का आयोजन खाली स्टेडियम में ही कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि पहले दर्शकों को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उसकी क्षमता से आधे 50 फीसदी दर्शकों को आने की इजाजत थी।

दर्शकों ने भी इन मैैचों के लिये टिकट खरीद लिये थे और अब दर्शकों की गैरमौजूदगी में होने वाले मैच के चलते अब उन्हें टिकट के पैसे वापस कर दिये जायेंगे। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बीसीसीआई ने खुद इस बात की सलाह दी है।

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई इस द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत टेस्ट मैच के साथ हुई थी जिसका पहला मैच बिना दर्शकों के चेन्नई में खेला गया था, हालांकि दूसरे मैच में दर्शकों की वापसी हुई थी और उसके बाद अहमदाबाद में खेले गये 2 टेस्ट मैच और 2 टी20 मैच दर्शकों की मौजूदगी में खेले गये।

ज्ञात हो कि T20 सीरीज के बाकी बचे मैच 16 मार्च, 18 मार्च और 20 मार्च को खेले जाएंगे। वहीं BCCI ने यह फैसला पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 25,320 नये मामले सामने आने के बाद लिया है। देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,13,59,048 तक पहुंच गई है जिसमें से 2,10,544 सक्रिय हैं जबकि 1,09,89,897 केस में रिकवरी हो चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.