इस जांबाज़ IAS ऑफिसर ने स्कूल में टीचर ना होने पर अपनी पत्नी से दिलवाई मुफ़्त शिक्षा, अब इस IAS अफ्सर को PMO से आया बुलावा, आइए जाने अब कंहाँ है….

न्यूज़ डेक्स। जिम्मेदार व काबिल IAS अफसरों में मंगेश घिल्डियाल का नाम भी शामिल है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के PMO यानि कैबिनेट नियुक्ति समिति ने मंगेश घिल्डियाल को अहम पद पर नियुक्ति दे दी है। जी हाँ, अब इस जांबाज़ ऑफिसर को PMO ने सेक्रेटरी पद पर कार्यरत कर दिया है। मंगेश अब एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिन्होंने बीते कुछ दिनों में लगातार कईं सुर्खियां बटोरी हैं। उनके चर्चा में रहने का कारण उनका भेष बदलकर निरिक्षण पर जाना है। दरअसल वह एक समय में रुद्रप्रयाग के DM रहे हैं। ऐसे में वह निरिक्षण के समय अक्सर अपना भेष बदल कर ही निकला करते थे, जिससे हर कोई हैरान रह जाया करता था। उनके कुछ भेष ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों की पोल खोली है। उनके नाम से ही कईं लोगों की टांगे कांपने लग जाती हैं।

इस जांबाज़ ऑफिसर ने अपनी जिंदगी में लोगों का सम्मान और प्यार खूब हासिल किया है। मंगेश घिल्डियाल ऐसे शख्सियत है, जो हमेशा लोगों की मदद के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आते हैं। इस मामले में उनकी धर्मंपत्नी भी कम नहीं है। वह भी ऐसा कोई मौका नहीं छोडती जिससे किसी गरीब व्यक्ति का भला हो। दोनों पति-पत्नी का निस्वार्थ सेवा-भाव ही उन्हें अपने आप में खास बनाता है। गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग में रहने के दौरान जब मंगेश राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज निरिक्षण के लिए पहुंचे थे तो उन्हें मालूम हुआ कि वहां साइंस टीचर उपलब्ध नहीं है जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई का काफी नुक्सान हो रहा है। ऐसे में उन्होंने यह पूरी बात घर जा कर अपनी पत्नी उषा को बताई। उन्होंने उषा को कहा कि जब तक उस स्कूल में कोई साइंस शिक्षक नहीं आता, तब तक वह सब बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाएंगी। ऐसे में उषा ने पति की बात सुन कर तुरंत हामी भर दी और सब बच्चों को बिलकुल मुफ्त साइंस पढ़ाई।

पहाड़ी-मिट्टी में जन्मे-पले IAS ऑफिसर मंगेश घिल्डियाल की आज तक जहाँ भी पोस्टिंग हुई है, उन्होंने अपने काम और अंदाज़ ने से सबका दिल जीत लिया है। किसी को भी मदद की आवश्यकता हो, मंगेश हमेशा आगे आ जाते हैं। खास बात यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगेश घिल्डियाल के शुक्रगुजार हैं और उनकी कईं बार तारीफ भी कर चुके हैं। कुछ समय पहले ही मंगेश घिल्डियाल ने मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुननिर्माण पूरा करवाया था। ऐसे में वह चाह कर भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए थे। IAS एक ऐसे ऑफिसर हैं जो 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने बहुत कम समय में ऊंचाई की बुलंदियों को छू लिया है। शायद यही कारण है जो आज उत्तराखंड उनपर गर्व महसूस करता है। हाल ही में मंगेश घिल्डियाल को PMO का बुलावा आया था और उन्हें सेक्रेटरी के पद पर तैनात कर दिया गया है। ऐसे में अब वह इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाते नज़र आएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.