जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ हरियाणा में कड़ा कानून बनाने की तैयारी, उत्तर प्रदेश में भी होगा ऐसा ही विधान

न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा में भी जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी है। रविवार सुबह गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सीएम मनोहर लाल ने भी कानून की पैरवी की है। फरीदाबाद के निकिता हत्याकांड के बाद प्रदेश सरकार ने जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाने पर मंथन शुरू किया है। यह कानून बनने के बाद बेटियों के साथ खिलवाड़ करने वालों पर शिकंजा कसेगा। सरकार इस तरह का कानून बनाना चाहती है जिसमें ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी सजा व जुर्माना का प्रावधान हो।

यह कानून बनाने के विज के ट्वीट को रिट्वीट के जरिये अनेक लोगों का समर्थन मिला है। साथ ही इसकी सराहना भी की गई है। हरियाणा से पहले यह कानून बनाने का फैसला उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ले चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद यह कानून बनाने का एलान किया है। शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने योगी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि देश में चोरी छिपे, नाम छुपाकर और धर्म छुपाकर जो लोग बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है। अगर वे सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है की यात्रा निकलने वाली है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राज्य जबरन धर्म परिवर्तन के मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। इस तरह के मामलों से निपटने के लिए कानूनी तरीकों या प्रावधानों पर विचार किया जा रहा है। यहां तक कि केंद्र भी ऐसे मामलों की जांच के तरीकों पर विचार कर रही है। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी निर्दोष को गलत तरीके से न फंसाया जाए।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सारे देश में जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिशें की जा रहीं हैं। फरीदाबाद में जो मामला सामने आया है इसमें भी पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला गया था। यह सही नहीं है, इसलिए इस बारे में सोचना पड़ेगा। यह अत्यंत गंभीर मामला है, इसलिए विचार कर रहे हैं कि इसको रोकने के लिए अगर कोई कानून लाना पड़ेगा तो हम लाएंगे।

उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ हत्याकांड के मामले मे गठित SIT को जांच करने के लिए जो विषय दिए गए हैं उसमें ये भी विषय है कि कहीं धर्म परिवर्तन कराने के लिए संगठित और सुनियोजित प्रयास तो नहीं हो रहा है। जबरन धर्म परिवर्तन मामले का अध्ययन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले पर बात की है और वहां भी इस बारे में विचार किया जा रहा है।

श्री विज ने कहा कि इस मामले में सभी सहयोगी पार्टियों व अन्य लोगों के साथ विचार करेंगे। इस मामले में कई बिंदुओं के बारे में विचार करने की आवश्यकता है जिसके बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा।

जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून का प्रारूप कानूनी विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही तैयार होगा। इसके लिए विधानसभा में विधेयक लाकर उसे पारित करना पड़ेगा ताकि ऐसे मामलों में सख्त सजा का कानून जल्दी बनाया जा सके। 5 नवंबर से हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा चरण शुरू होना है। इस कानून के लिए विधेयक आता है या नहीं, इस पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। विज का कहना है कि यह कानून बनने से इससे बहन-बेटियों का सम्मान होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.