नजरंबदी के दौरान महबूबा मुफ़्ती से संपर्क करने के लिए उनकी बेटी अपनाती थी यह ‘शातिर’ फ़िल्मी तरीका, हुआ खुलासा, जाने क्या है वह…. तरीका

नई दिल्‍ली। PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती एक बड़े राज का खुलासा किया है। अपनी मां से जुड़े वाकए को याद करके हुए इल्तिजा ने टि्वटर पर शेयर किया है, मैं वो हफ्ता कभी नहीं भूल सकती, जब उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया। मैं अगले कुछ दिन बेहद परेशान रही।

इसके बाद वह अपनी मां से बात करने के लिए परेशान रहती थीं। अपनी परेशानी को उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कैसे हिरासत के दौरान अपनी मां को वह संदेश भेजा करती थीं। ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती उनका ट्विटर अकाउंट चला रही हैं।

मोदी सरकार ने पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर विशेष दर्जा वापस ले लिया था, जिसके बाद से ही पूर्व महबूबा मुफ्ती हिरासत में ले ली गई थीं। इसके बाद से ही 20 सितंबर से महबूबा की बेटी इल्तिजा उनका ट्विटर अकाउंट हैंडल चला रही हैं और आवश्यक बातें लोगों से साझा कर रही हैं।

इल्तिजा ने टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि… मैं वो हफ्ता कभी नहीं भूल सकती, जब उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया। मैं अगले कुछ दिन बेहद परेशान रही, इसके बाद मुझे वो चिट्ठी टिफिन बॉक्स के भीतर मिली, जिसमें उनके लिए घर से भोजन भेजा जाता था। चिट्ठी को रोटी में लपेटकर उनके पास भेजा जाता था।

इतना ही नहीं एक इंटरव्यू में इल्तिजा मुफ्ती ने बताया था कि जम्मू के लोग बीजेपी से नाराज हैं। मुफ्ती ने कहा, कोई वास्तविक जुड़ाव या संपर्क नहीं है। उन्होंने कहा, वे आशंकित हैं कि वे जम्मू में सीटें खो देंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में इतनी ज्यादा सुरक्षा की मौजूदगी को कोई मतलब नहीं है, जब सरकार कह रही है कि घुसपैठ में कमी है।

बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने यह भी बताया कि उसने कैसे मां तक अपना पैगाम पहुंचाया। उसने लिखा कि मेरी नानी ने एक तरीका बताया। मैंने बड़ी सावधानी से आटे के अंदर एक खत रखा और फिर उसकी रोटी बेल दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.