साइबर हमलों से सावधान, कंपनियों को सुरक्षा नीतियों को मजबूत करने की जरूरत : विशेषज्ञ पवन दुग्गल

नई दिल्ली। साइबर विशेषज्ञ पवन दुग्गल ने एक वेबिनार में कहा कि कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दे रही हैं, लेकिन ऐसे में उन्हें अपनी सुरक्षा नीतियों को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक वेबिनार में यह बात कही। वेबिनार का आयोजन कोविड-19 महामारी के दौरान साइबर हमलों से सावधान करने के लिए किया गया था। इंटरनेशनल कमीशन आन साइबर सिक्योरिटी लॉ के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ दुग्गल ने कहा कि जबकि कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दे रही हैं, ऐसे में उन्हें अपनी सुरक्षा नीति मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि वे साइबर हमलों का शिकार ना बनें।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि साइबर सुरक्षा कानून राष्ट्रीय कानून का एक हिस्सा होना चाहिए। पीएचडी उद्योगमंडल की शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अुनसार चर्चा में दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध शाखा के उपायुक्त्त अनीश रॉय ने कहा कि बिजनेस ई-मेल के माध्यम से सबसे अधिक धोखाधड़ी हो रही है और ऐसे में ऑटोमैटिक रिप्लाई के फीचर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा किसाइबर अपराध और हैकिंग के मामलों में वृद्धि के बारेचिंताजनक है। इससे व्यापार और अन्य समूह कंपनियों में नुकसान हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.