यूपी में बड़ी कार्रवाई : वैक्सीन न लगवाने वाले 50 से अधिक पुलिसकर्मियों को SP ने किया ‘सस्पेंड’

लखनऊ। गाजीपुर में वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ रविवार को एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने कार्रवाई का तुगलकी फरमान जारी किया है। एसपी ने बिना नोटिस और कारण के थानों और चौकियों पर तैनात 50 पुलिसकर्मियों को वैक्सीन नहीं लगवाने पर निलंबित कर दिया है। वायरलेस सेट पर मैसेज के बाद निलंबित पुलिसकर्मियों ने पुलिसलाइन पहुंचकर आमद करा ली, वहीं कुछ पुलिसकर्मी कल आमद कराएंगे। हालांकि, वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लगभग सभी पुलिसकर्मियों ने बीमारी के चलते चिकित्सकों की सलाह पर ऐसा नहीं किया है।

अक्सर चर्चा में रहने वाले एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह शनिवार की देर रात वैक्सीन नहीं लगवाने वालों के लिए नया आदेश जारी किया। एसपी की ओर से वायरलेस सेट पर आरटी कर्मी ने बताया कि जिले में जिन पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। सूची में शामिल सभी दरोगा, सिपाही, इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मी रविवार को पुलिस लाइन में आमद करा लें, इन सभी लोगों को अगले आदेश तक आंशिक निलंबित की सूची में शामिल किया गया है।

लाइन में आमद नहीं कराने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बिना नोटिस या स्पष्टीकरण और जवाब की परिपाटी से हटकर एसपी ने सभी को निलंबित करते हुए लाइन में आमद करवा दी। इन निलंबित पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सिपाही समेत कई महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। आरआई एसके सिंह ने बताया कि निलंबन के दौरान पूरी डयूटी ली जाएगी, इसलिए इस कार्रवाई को आंशिक निलंबन जैसा नया शब्द दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.