प.बंगाल कोलकाता में CAA के समर्थन में भाजपा की विशाल रैली, नड्डा-विजयवर्गीय रहे मौजूद

कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में सोमवार को यहां एक विशाल रैली की। श्री नड्डा के साथ पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित भगवा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी थे। मार्च मध्य कोलकाता के हिंद सिनेमा से शुरू हुआ और श्याम बाजार में संपन्न होगा।

CAA का मुद्दा बंगाल की राजनीति में एक बड़ा ज्वलंत विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। CAA और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन के खिलाफ राज्य में 13 से17 दिसंबर के दौरान हिंसक प्रदर्शन और आगजनी हुई है।

भाजपा की अभिनंदन रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरा इलाका भगवा झंडों और पोस्‍टर से पटा हुआ है। आपको बताते जाए कि ममता बनर्जी ने नए नगारिकता कानून पर संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जनमत संग्रह कराए जाने की मांग की थी। हालांकि अपने बयान पर चौतरफा निन्दा के बाद ममता बनर्जी ने शुक्रवार को यू टर्न ले लिया और कहा कि उनका मतलब निष्पक्ष विशेषज्ञों की निगरानी में एक ऑपिनियन पोल कराने से था। आपको बताते जाए कि रविवार को PM नरेंद्र मोदी की ओर से दिल्ली रैली में प्रदर्शनकारियों को अफवाह में ना आने की अपील की और कहा कि NRC जैसी कोई चीज़ नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.