IPS अधिकारी जीपी सिंह के 10 से अधिक ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को अपने ही पूर्व चीफ और वरिष्ठ IPS अधिकारी जीपी सिंह से जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, एसीबी ने सुबह 6 बजे छापेमारी की और जीपी सिंह के रायपुर स्थित घर के साथ ही 11 ठिकानों को खंगाला।

एसीबी निदेशक आरिफ शेख ने कहा, ‘सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत थी। वह मौजूदा समय में स्टेट पुलिस एकेडमी के डायरेक्टर हैं। हमने शुरुआती जांच की और भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत FIR दर्ज कर छापेमारी कर रहे हैं।’ शेख ने आगे बताया कि छापेमारी पूरे राज्य के साथ ही बाहर के कई ठिकानों पर भी हो रही है।

सिंह 1994 बैच के IPS अधिकारी हैं। बीते साल जून में स्टेट पुलिस एकेडमी में नियुक्ति से पहले वह एसीबी और इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) के डायरेक्टर जनरल रह चुके हैं। इससे पहले वह कई रायपुर रेंज सहित कई जगह इंस्पेक्टर जनरल के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.