महाराष्ट्र : भंडारा जिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 10 बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश, पीएम मोदी ने जताया शोक

भंडारा। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में देर रात सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है, जबकि 7 बच्चों को बचा लिया गया है। आग की घटना गंभीर रूप से बीमार नवजात बच्चों के रखे जाने वाले वार्ड में हुई है। फिलहाल मौके पर प्रशासन मौजूद है।

जानकारी के अनुसार, भंडारा जिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी ने कुछ नहीं कहा है कि आग की वजह क्या है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रमोद खंडाते ने एक मीडिया से बात करते हुए बताया कि अस्पताल के न्यू बॉर्न नेटल वार्ड में 17 नवजात को रखा गया था।

जानकारी के मुताबिक, वार्ड में कुल 17 बच्चे भर्ती थे। धुआं निकलते देख अस्पताल का स्टाफ वहां पहुंचा तो देखा कि पूरा कमरा आग की चपेट में था। यहां पर उन नवजात बच्चों को रखा जाता है, जो गंभीर रुप से बीमार होते हैं या फिर उनका वजन बेहद कम होता है।

अस्पताल प्रशासन ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने अस्पताल में लोगों की मदद से 7 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया और किसी तरह से आग पर काबू पाया। दर्दनाक हादसे के बाद मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आग लगने की घटना की जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

दिल दहला देने वाली घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आग लगने के कारणों की जांच का आदेश दिया है। वहीं घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी  एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है।

इस घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और जिला अधिकारियों से इस मामले पर चर्चा की और कहा कि जो भी जिम्मेदार पाए जाते हैं उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए। अस्पताल की सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में देर रात 2 बजे आग लगी, जिससे भारी भगदड़ मच गई।

आग लगने के कारण घने धुएं में जहां 10 शिशुओं ने दम तोड़ दिया, वहीं 6 अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और भंडारा पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रमोद खंडाते ने एक मीडिया से बात करते हुए बताया कि अस्पताल के न्यू बॉर्न नेटल वार्ड में 17 नवजात को रखा गया था।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिशुओं की मौत पर दुख जताया और राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, “भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही दुखद है। बच्चों के परिवारों के साथ मेरी संवेदना है।” राहुल गांधी ने कहा, “मैं महाराष्ट्र सरकार से अपील करता हूं कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाए।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.