CAA पर शाह का राहुल पर कटाक्ष, बोले- नागरिकता संशोधन एक्ट कानून नहीं पढ़ा तो इटालियन में अनुवाद भेज देता हूं।

जोधपुर। देश में CAA नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर मचे घमासान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर राजस्थान के जोधपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि CAA पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध, ईसाई लोग जो धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर आए हैं, उन्हें नागरिकता देने का कानून है।

इस बीच अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्ष पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि जितना भ्रम फैलाना है, फैला लें, लेकिन भाजपा इस फैसले पर एक इंच भी पीछे नहीं हटने वाली है। अगर राहुल गांधी ने कानून पढ़ा है तो वह आएं और मुझसे बहस करें। शाह ने कहा कि राहुल बाबा कानून पढ़ा है तो कहीं पर भी चर्चा करने के लिए आ जाओ। यदि नहीं पढ़ा है तो मैं इटालियन में भी इसका अनुवाद करके आपको भेज देता हूं, उसको पढ़ लीजिए।

गृह मंत्री श्री शाह ने आगे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ममता दीदी कह रही हैं कि आपकी लाइने लग जाएंगी, आपसे प्रूफ मांगे जाएंगे। मैं बंगाल में बसे हुए सारे शरणार्थी भाइयों को कहना चाहता हूं कि आपको कोई प्रताड़ना नहीं झेलनी पड़ेगी, आपको सम्मान के साथ नागरिकता दी जाएगी। दीदी से डरने की जरूरत नहीं है। इसी बीच अमित शाह ने ममता बनर्जी से सवाल पूछा कि बंगाली भाषी शरणार्थी हिंदू, दलितों ने आपका क्या बिगाड़ा है, क्यों इनकी नागरिकता का विरोध कर रही हो?

इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि जो लोग नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन कर रहे हैं 88662-88662 पर मिस्ड कॉल दें ताकि राहुल बाबा, ममता दीदी और केजरीवाल की टोली को जवाब मिल सकें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.