CAA विरोध प्रदर्शन पर CM योगी का बड़ा बयान, पब्लिक प्रॉपर्टी को क्षति पहुंचाने वालों की संपत्ति जब्त कर उससे करेंगे भरपाई : CM योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन काननू (CAA) को लेकर गुरुवार को राजधानी लखनऊ में हुए उग्र विरोध प्रदर्शन और आगजनी को लेकर हाइ लेवल मीटिंग बुलाई है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार शाम मीडिया को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘विरोध प्रदर्शन के नाम पर कोई हिंसा और आगजनी नहीं कर सकता। हम ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में संलिप्त लोगों की प्रॉपर्टी सीज कर उसकी भरपाई करेंगे।’

गौरतलब है कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई अन्य शहरों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ ​विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव, आगजनी और तोड़-फोड़ भी की। लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने 20 मोटरसाइकिलों, 10 कारों, 3 बसों और मीडिया की 4 ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया। कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोलों और बल का प्रयोग करना पड़ा। लखनऊ में शुक्रवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.