दिल्ली रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके में लगी भीषण आग, 43 लोगों की मौत, PM मोदी-अमित शाह ने जताया दुख, दिया हर संभव मदद का आश्वाशन

नई दिल्ली। रविवार अल सुबह दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग में अब तक 43 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर दमकल की 30 गाड़ियों को तैनात करना पड़ा। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने 50 से ज्यादा लोगों को बचाया है। आग में झुलसे अन्य लोगों को दिल्ली के एलएनजेपी, सफदरजंग, आरएमएल और हिंदू राव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस की टीमें अभी भी लोगों को घटना स्थल से बाहर निकालने में जुटी हुई हैं। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की एक टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौके पर पहुँच गए हैं। फिल्मिस्तान इलाके में ही शनिवार को प्लास्टिक की पिचकारी बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लगी थी। इस इलाके में 24 घंटे के अंदर आग की यह दूसरी घटना है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दिल्ली के डिप्टी फायर चीफ ऑफिसर सुनील चौधरी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘आग 600 वर्ग फुट के कुल क्षेत्र में लगी। अंदर बहुत अंधेरा था। आग एक फैक्ट्री में लगी जिसमें स्कूल बैग्स, बॉटल्स और अन्य तरह की चीजें स्टोर की गईं थी।’चौधरी ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। जब आग लगी उस वक्त फैक्ट्री के अंदर करीब 50 लोग मौजूद थे। यह फैक्ट्री आवासीय क्षेत्र में चलाई जा रही थी।

PM नेरंद्र मोदी ने इस घटना को भयावह बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में लगी आग की घटना भयावह है। इस घटना में अपनी जान गंवानों वालों के प्रति मैं शोक प्रकट करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। संबंधित विभाग घटना स्थल पर हर तरह की सहायता मुहैया करा रहे हैं।’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने संबंधित सभी विभागों को अविलंब हर तरह की सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को बेहद दुखद बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सुरक्षा और बचाव कार्य जारी है, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।’

दिल्ली सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा, ‘घटना की जांच की जाएगी और जो भी जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.