IRCTC ने शुरू की iPay (अपना पेमेंट गेटवे) सेवा, सेकेंडों में बुक कर सकेंगे रेल टिकट

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग को बेहतर बनाने के लिए नई सुविधा शुरू की है। इंडियन रेलवे टूरिज्म एवं कैटरिंग कारपोरेशन (IRCTC) ने अपना पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay शुरू किया है। यह लाइव हो चुका है। इससे कुछ सेकेंड के भीतर ही टिकट बुक किया जा सकता है।

इंडियन रेलवे टूरिज्म एवं कैटरिंग कारपोरेशन ने नया पेमेंट गेटवे शुरू करने के साथ-साथ वेबसाइट को भी अपग्रेड किया है। IRCTC-iPay के जरिए टिकट तो बहुत कम समय में बुक कर ही सकेंगे। भुगतान में लगने वाले समय में भी इससे बचत होगी। इसके अलावा कोई टिकट रद्द करता है तो उसका रिफंड भी खाते में आएगा।

IRCTC आईपे के तहत यूजर अपने यूपीआई बैंक खाते या भुगतान के अन्य साधनों से डेबिट के लिए सिर्फ एक बार ही मेनडेट देना होगा। इस सुविधा में कस्टमर को अपने यूपीआई बैंक खाते या भुगतान के दूसरे साधनों से डेबिट के लिए सिर्फ एक बार ही इजाजत देनी होगी। फिर वह पेमेंट इंस्ट्रूमेंट आगे के ट्रांजैक्शन के लिए ऑथराइज्ड हो जाएगा। कस्टमर टिकट कैंसिल करेगा तो रिफंड तुरंत आपके खाते में डेबिट हो जाएगा। IRCTC के मुताबिक, ऑटोपे सुविधा होने से टिकट बुकिंग की उच्च विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी।

IRCTC-iPay लाइव भी हो चुका है। अभी तक ट्रेन क टिकट कैंसिल करने पर रिफंड का पैसा आने में एक से दो दिन लगते थे। ऐसे में जो यात्री रोजाना तत्काल टिकट बुक करते हैं उन्हें सुविधा होगी, क्योंकि उनका अटकेगा नहीं। आईआरटीसी का कहना है कि केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत अपने यूजर इंटरफेस को अपग्रेड किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.