प्रधानमंत्री श्री मोदी से मुलाकात के बाद बोले उद्धव ठाकरे, CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य भी मौजूद थे। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद राष्ट्रीय राजधानी की उद्धव की यह पहली यात्रा है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में CAA, NRC और NPR पर भी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (NPR) किसी को देश से बाहर नहीं करेगी। इसके अलावा CAA से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी। श्री ठाकरे ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र सरकार को हर तरह का सहयोग देने का वादा किया है।

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के अगुवाई वाले दल शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़ कर वैचारिक रूप से अपने धुर विरोधी दल एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन कर लिया था। महाराष्ट्र में पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हुए थे लेकिन काफी उठापटक के बाद नवंबर में सरकार का गठन हुआ था। पिछले साल 28 नवंबर में मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पहली बार उद्धव ठाकरे राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के दौरे पर पहुंचे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.