उप मुख्यमंत्री सिसोदिया का OSD रिश्वत लेते गिरफ्तार, भाजपा का तंज- आंदोलन से जन्मी पार्टी भ्रष्टाचार पर ख़त्म होगी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में महज 1 दिन का समय बचा हुआ है। इस बीच एक सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं में से एक मनीष सिसोदिया के ओएसडी को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। गिरफ्तार ओएसडी का नाम गोपाल कृष्ण माधव बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गोपाल को एक टैक्स के मामले को निपटाने के लिए ₹200000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

CBI सूत्रों की मानें तो इस मामले में जांच के लिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ की जा सकती है। हालांकि जांच जारी है। कहां जा रहा है कि गोपाल 2015 से सिसोदिया के दफ्तर में काम करता था। इस गिरफ्तारी के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार और बढ़ गई है। हालांकि सिसोदिया ने यह कहा कि अगर उसने गलती की है तो उसे तुरंत सजा मिलनी चाहिए। सिसोदिया ने ट्वीट किया कि मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले 5 साल में पकड़वाए है।

लेकिन भाजपा को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधने का वह भी चुनाव से पहले एक बड़ा मौका मिल गया है। भाजपा नेता अमित मालविय ने AAP नेता अरविंद केजरीवाल के चुप्पी पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि व्यापारियों का सोशण कर रही थी AAP की सरकार। उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक मालिक के इजाजत के बिना कोई रिश्वत स्वीकार नहीं कर सकता। केजरीवाल और सिसोदिया पर पूर्व में भी भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं। भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ किये गए आंदोलन से जन्मी पार्टी, भ्रष्टाचार पर ख़त्म होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.