नवंबर महीने में GST कलेक्शन 6 फीसदी बढ़कर पहुंचा एक लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह तीन महीने के बाद नवंबर में पुन: एक लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार किया। नवंबर में GST संग्रह एक साल पहले इसी माह की तुलना में छह प्रतिशत बढ़कर 1.03 लाख करोड़ रुपये रहा। इससे पहले अक्टूबर में GST संग्रह 95,380 करोड़ रुपये था। पिछले साल नवंबर में 97,637 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस बार नवंबर में केंद्रीय GST से वसूली 19,592 करोड़ रुपये, राज्य GST से 27,144 करोड़ रुपये, एकीकृत GST से 49,028 करोड़ रुपये और जीएसटी उपकर से वसूली 7,727 करोड़ रुपये रही। एकीकृत जीएसटी में से 20,948 करोड़ रुपये आयात से वसूल हुए।

इसी तरह उपकर की वसूली में 869 करोड़ रुपये आयातित माल पर उपकरसे प्राप्त हुए। इससे पहले सितंबर और अक्टूबर महीने में GST संग्रह में सालाना आधार पर गिरावट आयी थी। बयान में कहा गया कि नवंबर में घरेलू लेन-देन पर GST संग्रह में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। यह इस साल GST राजस्व में सबसे अच्छीमासिक वृद्धि है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.