अधीर रंजन के बयान पर हंगामा, बीजेपी नेताओं को बताया ‘रावण की औलाद’

नई दिल्ली। लोकसभा में भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने अनंत कुमार हेगड़े के बयान को मुद्दा बनाकर सदन में उठाया। इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी हेगड़े पर विवादित बयान दे डाला।

संसद के बजट सत्र के चौथे दिन मंगलवार को विपक्ष की ओर से मामला उठाया गया। दरअसल, भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक बयानबाजी की थी। हेगड़े के बयान पर विपक्ष ने नाराजगी जताई। इस दौरान अधीर रंजन चौधरी ने हेगड़े जैसे बीजेपी नेताओं को ‘रावण की औलाद’ तक कह दिया।

अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा से महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने के लिए माफी मांगने को कहा। भाजपा सांसदों ने अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और हंगामे के बाद सदन से वॉक आउट कर गए। चौधरी ने कहा कि नाथूराम गोडसे का भी जिक्र किया और कहा कि ये सरकार गोडसे की सरकार है।

भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े अपने बयान में स्वतंत्रता आंदोलन को एक नाटक करार दिया था। शनिवार को बेंगलुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुआ स्वतंत्रता आंदोलन सिर्फ एक ड्रामा था। हेगड़े ने कहा कि पूरा स्वतंत्रता संग्राम ब्रिटिश सरकार की अनुमति और समर्थन से रचा गया था।

हेगड़े यहीं नहीं रुके। उन्होंने महात्मा गांधी के उपवास और सत्याग्रह को भी ड्रामा बताया। भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस के समर्थक कहते हैं कि आमरण अनशन और सत्याग्रह से भारत को आजादी मिली, लेकिन यह सही नहीं है। अंग्रेजों ने निराश होकर भारत छोड़ा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.