जो व्यक्ति शराब नहीं पियेगा, खादी पहनेगा उसे ही मिलेगा चुनाव में टिकट, कांग्रेस का नया सर्कुलर

चंडीगढ़। चुनाव आयोग कभी भी हरियाणा में विधनसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। पूरा प्रदेश चुनावी लहर में डूबा है। तमाम दल अपनी-अपनी ताकतों को एक कर रण को जीतने के सियासी दांव-पेंच में लगे हैं। ऐसे में देश की सबसे पुरानी पार्टी कहां पीछे रहने वाली थी। प्रदेश में चल रहे अंतर्कलह को दूर करते हुए बीते दिनों कांग्रेस ने कुमारी शैलजा को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। ऐसे में चुनावी मोड में ताकत झोंकने में जुटी कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने विधानसभा चुनाव से संबंधित एक सर्कलर जारी किया है। जिसके अंतर्गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पाने के लिए उम्मीदवारों को कठिन परीक्षा से गुज़रना होगा।

शैलजा ने ट्वीट किया है कि जो व्यक्ति शराब नहीं पिएगा, खादी पहनेगा उसे ही आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5000 रुपये, एससी/एसटी और महिलाओं के लिए दो हज़ार रुपये की फ़ीस भी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा करानी होगी। हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा अपने ट्वीट में कहती हैं, ‘हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 2018-22 सदस्यता के नए फॉर्म व कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसजनों के लिए आवेदन पत्र प्रिंट करवा लिए गए हैं…जिसका नमूना नीचे दिया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.