NEW MOTOR VEHICLES ACT : ऐसा समय आना चाहिए कि किसी को दंड नहीं मिले और सभी नियमों का पालन करें : गडकरी

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना ठोंकने पर कहा है कि सरकार जुर्माना की सीमा बढ़ाने की इच्छा नहीं रखती है। मुद्दा यह है कि ऐसा समय आना चाहिए कि किसी को दंड नहीं मिले और सभी नियमों का पालन करें।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमें कानून का सम्मान करना चाहिए और कानून का डर भी बना रहना चाहिए। 1 सितंबर से लागू हुए इस नए नियम के बाद देश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर यातायात का नियम तोड़ने पर हजारों रुपए का जुर्माना देना पड़ा है। इसी को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि अगर ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने से कोई एक्सिडेंट होता है तो फिर उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगे कहा कि एक तथ्य यह है कि जहां तक ​​वर्तमान आर्थिक आंकड़ों का संबंध है ऑटोमोबाइल क्षेत्र में समस्या है, वैश्विक अर्थव्यवस्था, मांग और आपूर्ति के कारण। गडकरी ने कहा कि सरकार ऑटोमोबाइल उद्योग के साथ पहले से ही है और वित्त मंत्रालय के तहत हम एक समाधान निकालेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.