उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद, प्रदेश में कोरोना के 11 मरीज

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी विद्यालयों सहित सभी शिक्षा संस्थानों, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के सभी स्कूल-कालेजों को 22 मार्च तक बंद कर देने की घोषणा की है और कहा कि कहा कि केवल परीक्षाओं के लिए ही स्कूल खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि हमारी सरकार डेढ़ माह पहले से ही कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी कर रही थी, इसे लेकर घबराहट की स्थिति पैदा न हो, इसलिए हमने इसे महामारी घोषित नही किया है लेकिन महामारी कानून के अन्तर्गत कुछ विशेषाधिकार दिये हैं जिससे हम हर बीमार व्यक्ति के लिए उपचार की व्यवस्था और उसे पृथक पृथक वार्ड तक पहुंचाने की व्यवस्था कर सकें एवं बीमारी एक दूसरे में संक्रमित न होने पायें । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग संबंधित अधिसूचना निकालने जा रहा है तथा स्वास्थ्य विभाग एक माह के लिये एपेडमिक एक्ट में प्रदान की गयी शक्तियों को हासिल कर प्रभावी कदम उठायेगा। वह यहां राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिये बुलाई गयी बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उप्र में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के सभी स्कूल कालेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे लेकिन जहां परीक्षायें चल रही है वे स्कूल उन दिनों खुले रहेंगे।

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यलयों में परीक्षायें 23 से 28 मार्च के बीच करायी जायेंगी। उन्होंने बताया कि सभी 75 जनपदों के अस्पतालों में पृथक वार्ड बनाये गये हैं, जिसमें 830 बेड सुरक्षित हैं जबकि 24 मेडिकल कॉलेजों में भी 448 बेड सुरक्षित रखे रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 4100 चिकित्सको को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे का सामना करने के लिए सभी चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसमें आंगनवाड़ी कर्मियों और आशा कर्मियों को भी शामिल किये जाने के निर्देश दिये हैं। योगी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई के लिये जागरूकता के लिये व्यापक प्रचार प्रसार अभियान चलाने को कहा गया है। उन्होंने लोगों से अपील कि जो संदिग्ध या संक्रमित हैं सिर्फ वो ही मास्क लगाए, दहशत न फैलाएं, आसपास साफ-सफाई रखें।

उन्होंने कहा कि मास्क और ग्लव्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, कहीं भी स्टॉकिंग या काला बाजारी पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 11 कोरोना वायरस के रोगी पाये गये है जिसमें से सात आगरा के, दो गाजियाबाद के, एक नोएडा तथा एक लखनऊ का रोगी है। इनमें से 10 का उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तथा एक का उपचार लखनऊ के केजीएमयू में हो रहा है ।आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश इस समय कोरोना वायरस काफी नियंत्रण में है। सरकार की तरफ से इससे लडऩे के हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। योगी ने लोगों से भीड़ वाले कार्यक्रम नहीं करने का आह्वान किया और कहा कि इसी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बिना दर्शक के क्रिकेट मैच करान को कहा गया है। सभी सिनेमा हाल के मालिकों से कहा कि वह साफ सफाई की सावधानी बरतने को कहा गया है। योगी ने कहा कि राज्य के सभी हवाई अडडो पर स्क्रीनिंग की जा रही है, वहां अबतक 17,048 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गयी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.