मुख्यमंत्री ने चक्रवर्ती राज गोपालाचारी की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले भारतीय गवर्नर जनरल भारतरत्न चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की 25 दिसंबर को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा कि राजगोपालाचारी जी कुशल राजनेता, वकील, साहित्यकार होने के साथ-साथ दार्शनिक भी थे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्र भारत के निर्माण में उन्होंने अमूल्य योगदान दिया।

राजगोपालाचारी जी ने जात-पात के आडंबर का मुखर विरोध किया और मंदिरों में दलितों का प्रवेश करवाया। उन्होंने किसानों की कर्ज माफी, नशाबंदी और स्वदेशी वस्तुओं विशेषकर खादी के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजगोपालाचारी जी राजनीति के बाद साहित्य सेवा के लिए समर्पित रहे। श्री बघेल ने कहा कि राजगोपालाचारी का प्रखर और बहुमुखी व्यक्तित्व हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.