‘योगी की मौत सुनिश्चित’, बीवी को कुत्ते से कटवाने वाले AAP विधायक के बिगड़े बोल, जनता ने मुँह पर फेंकी स्याही
न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश दौरे पर अमेठी में विवादित बयान देने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर नाराज लोगों ने स्याही फेंक दी। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के करीबी सोमनाथ भारती ने शनिवार को अमेठी के जगदीशपुर में पार्टी कार्यकर्ता मीटिंग में कहा था कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं। उनके इस बयान पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और इसी केस में उन्हें सोमवार को रायबरेली से गिरफ्तार भी किया गया। सोशल मीडिया पर सोमनाथ भारती ट्रेंड होते रहे।
रायबरेली- आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर फेंकी गई स्याही।
पुलिस ने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस से एस्कॉर्ट करवा कर अमेठी जिले की तरफ रवाना।
हिन्दू युवा वाहिनी के नेताओं ने फेंकी स्याही। उनके उत्तर प्रदेश के अस्पतालों पर दिए गए बयानों पर लोगो को थी आपत्ति। pic.twitter.com/oe0Qpnqhwo— आदित्य तिवारी (Aditya Tiwari) (@aditytiwarilive) January 11, 2021
#UPपुलिस को #गुंडे जैसे #वर्दी उतारने की #धमकी देने वाले #केजरीवाल के MLA: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री #सोमनाथभारती ने कहा था- UP के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा हो रहे, केस दर्ज हिरासत में लिया
जनता ने स्याही फेंक मुह काला कर दी #UttarPradesh @Uppolice #SomnathBharti pic.twitter.com/gKsa5r9Guy— ₲ĐιℓιρⱤ₳σ❄ (@DilipRaoG) January 11, 2021
स्याही फेंके जाने से पहले केजरीवाल के विधायक एक वीडियो में पुलिसकर्मी की वर्दी उतरवाने की भी बात कर रहे हैं।
सुल्तानपुर आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की जमानत एमपी एमएलए कोर्ट ने की खारिज, जेल भेजा और पुलिस से मांगी क्रिमिनल हिस्ट्री. अब 13 जनवरी को होगी सुनवाई. #SomnathBharti #UttarPradesh @attorneybharti @AamAadmiParty @ArvindKejriwal @myogiadityanath pic.twitter.com/MYKR51yNsP
— Tejpal Rawat (@TejpalRawat14) January 11, 2021
यूपी से सरकारी स्कूल वो पर्दे की बूबू हैं..जिनको @AamAadmiParty वाले देखना चाहते हैं और यूपी की बीजीपी सरकार पर्दे में ही रखना चाहती है..सोमनाथ भारती रायबरेली में स्कूल देखना चाहते थे..हिन्दू युवा वाहिनी वाले ने स्याही उड़ेल दी..#SomnathBharti pic.twitter.com/PrT9asfYgQ
— Pragya Mishra (@PragyaLive) January 11, 2021
उत्तर प्रदेश में पुलिस के सामने एक व्यक्ति आता है और चाय फेंक कर चला जाता है गालियां निकालते हैं यह तो सरासर गुंडाराज है@myogiadityanath@Uppolice@dgpup@UPGovt@RahulGandhi@ANINewsUP#SomnathBharti pic.twitter.com/ZuuOlp66Iw
— Dhara singh meena INC (@Dharasinghmee04) January 11, 2021
#SomnathBharti को पता नहीं किस कानून में लिखा हैं 😂😂
ये Advocate हैं@attorneybharti आप अनपढ़ हैं ये पूछ रहे हो या बता रहे हो pic.twitter.com/jDdmxhYysb— Nobody (@NoBodyRts) January 11, 2021

