केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रियंका पर कसा तंज, एक बार 1984 सिख नरसंहार के पीड़ित से भी मिल लेते राहुल-प्रियंका

न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा 4 फरवरी को किसान आंदोलन के दौरान मरे नवरीत सिंह के परिवार से मिलने रामपुर पहुंची। प्रियंका वाड्रा ने नवरीत सिंह के परिजनों से मुलाकात कर किसान आंदोलन पर चल रहे सियासत को और गर्म करने की कोशिश की। प्रियंका नवरीत सिंह की अंतिम अरदास में भी शामिल हुईं और परिवार से कहा कि नवरीत की शहादत व्यर्थ नहीं होने देंगे।

प्रियंका गांधी वाड्रा के रामपुर जाने पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी पीड़ितों के यहां राजनीति करने जा रही है। काश वह एक बार राहुल गांधी के साथ 1984 सिख नरसंहार के पीड़ितों से भी मिलने गयी होती।

प्रियंका वाड्रा ने नवरीत को शहीद बताने की कोशिश की जबकि 26 जनवरी को किसानों की ओर से निकाले गए ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के आईटीओ के पास पुलिस बड़ी बैरिकेटिंग को तोड़ने की कोशिश में नवरीत सिंह का ट्रैक्टर पलट गया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी। नवरीत की मौत ट्रैक्टर पलटने से हुई लेकिन पार्टी उसे पुलिस की गोली लगने से हुई मौत बताती रही।

प्रियंका के इस कदम पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा कि कम से कम लाल किले पर हुए उपद्रव में घायल हुए पुलिस वालों से ही मिल लेती।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.