मुख्यमंत्री ने सुमेरपुर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किया मुआयना

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव सुमेरपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सुमेरपुर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) का अवलोकन किया। उन्होंने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर और एएनएम से स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या पूछी। उन्होंने औसत मासिक ओपीडी के बारे में भी जानकारी ली। ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर ने बताया कि यहां उपचार के लिए रोजाना औसत 20-25 लोग आते हैं। हर महीने यहां औसत 350-400 ओपीडी होती है।

मुख्यमंत्री ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में दवा वितरण काउंटर और भंडार कक्ष का भी मुआयना किया। उन्होंने जेनेरिक दवाओं के वितरण, दवाईयों की उपलब्धता, स्टाक के रखरखाव और एक्सपायर्ड दवाईयों के निपटान के तरीकों की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों पर निर्वहन करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सुदूर अंचल तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से गांवों में स्वास्थ्य केन्द्र और हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना संचालित की जा रही है। इस दौरान प्रेमनगर के विधायक एवं सरगुजा प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय सिंह, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन उनके साथ थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.