जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए अब क्या हो गया रेट?

दिल्ली।

सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 22 अप्रैल 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol-Diesel Price) जारी कर दी हैं. हर दिन सुबह 6 बजे देश के सभी शहरों के लिए तेल के नए रेट अपडेट किए जाते हैं. जिसके मुताबिक, आज राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि राज्य स्तर पर देश के कई राज्यों में (Today Petrol Diesel Price) के दाम घट गए हैं

  • राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.13 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 94.87 रुपये लीटर हो गया. यहां डीजल भी 14 पैसे चढ़ा और 88.00 रुपये लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में भी पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 94.65 रुपये लीटर तो डीजल 11 पैसे चढ़कर 87.75 रुपये लीटर हो गया है. इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 88 पैसे सस्‍ता हुआ और 105.18 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 83 पैसे गिरावट के साथ 92.04 रुपये लीटर बिक रहा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.