नीट पेपर लीक, प्लानिंग, परीक्षा रद, काउंसलिंग… सुप्रीम कोर्ट में 26 याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई, CBI ने तेज की छानबीन

पटना

नीट-यूजी परीक्षा मामले में सीबीआई की आरोपितों से पूछताछ का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। सीबीआई को रिमांड पर लिए गए पांच आरोपितों से पूछताछ कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई है। इनमें पेपर लीक की प्लानिंग, आरोपित एक दूसरे के संपर्क में कैसे आए जैसी जानकारियां हैं। अभ्यर्थियों के पैसे के लेनदेन, दूसरे राज्यों से संपर्क के विषय में भी पता चला है। विदित हो कि नीट-यूजी परीक्षा गड़बड़ी मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। कोर्ट को अब तक की सभी जांच रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है।

इससे पहले पटना में रविवार को जांच एजेंसी ने रिमांड पर लिए गए आरोपितों को आमने-सामने बिठाकर सवाल पूछे। आरोपितों से पूछे गए सवाल सामान्य रूप से एक ही तरह के थे। नीट-यूजी परीक्षा में सफल हुए गुजरात के 50 से अधिक परीक्षार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर केंद्र सरकार व एनटीए को पांच मई को हुई परीक्षा रद नहीं करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। उन्होंने शीर्ष अदालत से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को नीट-यूजी परीक्षा में कथित तौर पर गड़बड़ी और नकल जैसी अनुचित गतिविधियों में शामिल छात्रों तथा अन्य लोगों की जांच व पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश देने की भी मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.