अमित शाह के लौटते ही छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर से 29 लाख के इनामी छह नक्सलियों सहित 25 ने किया सरेंडर

बीजापुर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से लौटते ही सोमवार को नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में 29 लाख के छह इनामी सहित 25 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें से तीन नक्सलियों पर आठ-आठ लाख का इनाम हैं। तीनों पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सदस्य थे। अन्य नक्सलियों में एक पर तीन लाख व दो नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम था। सभी भैरमगढ़ व गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। शाह ने नक्सल उन्मूलन के लिए सात राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें उन्होंने नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने या फिर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि इस वर्ष अब तक 170 नक्सलियों ने समर्पण किया है। 346 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.