मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के साथ बैठकर किया भोजन

रायपुर ।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘आज मोर आवास-मोर अधिकार‘ कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री   साय ने साथ में बैठकर भोजन कर रही जशपुर जिले के कुनकुरी निवासी  फुलजेन्सिया एक्का और फरसाबहार की  कुसुम से चर्चा करते हुए उनका एवं उनके परिवार का कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री के साथ भोजन करने वालों में जशपुर के राम, कबीरधाम के दौलतराम व   लालाराम, बस्तर के लाहेन्द्र सिंह और  सोनामणि, मुंगेली के  महेश और  समारू साहू, कांकेर की  पूर्णिमा पटेल,  बलौदाबाजार की  हेमिन ध्रुव, रायपुर की  रामबती पुरैना और जट्टासिंग शामिल थे।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा, श्रम मंत्री  लखनलाल देवांगन, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, रायपुर लोकसभा सांसद  बृजमोहन अग्रवाल, विधायक द्वय गुरु खुशवंत साहेब और अनुज शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.