पीएम मोदी आज काशी के दौरे पर, 6000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 20 अक्टूबर (रविवार) को अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। वह वाराणसी समेत देशभर से जुड़ी स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास, विमानन की 6611.18 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे। आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय को लोगों को समर्पित करेंगे। सिगरा स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम दोपहर लगभग डेढ़ बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सबसे पहले रिंग रोड स्थित हरिहरपुर में नवनिर्मित आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय जाएंगे। वह कांची पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती की उपस्थिति में 90 करोड़ रुपये से बने चिकित्सालय का लोकार्पण करने के बाद विशिष्टजन से संवाद करेंगे। मोदी दोपहर तीन बजे सड़क मार्ग से सिगरा स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे।
लगभग दो घंटे के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वाराणसी समेत देश से जुड़ी 23 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास समेत 380.13 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 14 परियोजनाएं वाराणसी की जनता के हवाले करेंगे। वाराणसी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन समेत कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आराजीलाइन में अकादमिक ब्लाक व ग‌र्ल्स हास्टल के निर्माण की नींव भी रखेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की ओर से संस्कृत विद्यालयों के बच्चों व अस्पतालों में तीमारदारों के लिए दोपहर का निश्शुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था का शुभारंभ करेंगे। पीएम स्टेडियम में चार हजार से अधि खिलाड़ियों समेत लगभग 24 हजार काशीवासियों को संबोधित करेंगे और शाम छह बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.