विस में राज्य का द्वितीय अनुपूरक बजट हुआ पारित, छग का बजट बढ़ कर हुआ 1 लाख 55 हजार करोड़ के पार

रायपुर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार का द्वितीय अनुपूरक बजट विधानसभा में पारित हुआ। आज विधानसभा में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा प्रस्तुत किए गए द्वितीय अनुपूरक बजट में वर्ष 2024-25 के लिए 805 करोड़ 71 लाख 74 हजार 286 रुपए का बजट पारित किया गया है। आज पारित हुए इस अनुपूरक बजट को मिलाकर चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य के बजट का आकार कुल 01 लाख 55 हजार 580 करोड़ रुपए का हो गया है। इसमें मुख्य बजट के रूप में पारित 1 लाख 47 हजार 446 करोड़, प्रथम अनुपूरक बजट में 7 हजार 329 करोड़ रुपए और द्वितीय अनुपूरक बजट का 805 करोड़ 71 लाख 74 हजार 286 रुपए शामिल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.