12 जनवरी को रायपुर में यंगिस्तान के walkathon में शामिल होंगे एसएसपी
रायपुर।
यंगिस्तान अकादमी द्वारा 12 जनवरी को आयोजित walkathon कार्यक्रम में रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आने का निमंत्रण स्वीकार किया गया। Walkathon कार्यक्रम के साथ साथ जुंबा डांस और योगा भी होगा। इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष दिनेश निर्मलकर, अधिवक्ता कमलेश साहू और सहायक ग्रेड 3 नगर पालिक निगम रायपुर अम्बे बाघमार उपस्थित रहे।