वाहनों में रंगीन स्टिकर लगाना हो सकता है अनिवार्य, सुप्रीम कोर्ट कर रहा विचार

नईदिल्ली  ।

सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण से निपटने की दिशा में वाहनों के लिए होलोग्राम आधारित रंगीन स्टिकर की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि वह एनसीआर से बाहर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी इसे अनिवार्य बनाने पर विचार कर रहा है। शीर्ष अदालत ने 2018 में सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के एक प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल और सीएनजी का इस्तेमाल करने वाले वाहनों में होलोग्राम-आधारित हल्के नीले रंग के स्टिकर, जबकि डीजल से चलने वाले वाहनों में नारंगी रंग के स्टिकर होंगे।ईंधन के आधार पर वाहनों की पहचान करने में मदद करने वाले इन स्टिकर में वाहन के रजिस्ट्रेशन की तारीख भी शामिल होनी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र ने होलोग्राम आधारित स्टिकर की योजना को कानूनी मान्यता देने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 और उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट आदेश, 2001 में संशोधन किया।जस्टिस एएस ओका और एजी मसीह की पीठ ने शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई की। पीठ ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए कानून लागू करने पर जोर देते हुए कहा कि रंगीन स्टिकर के निर्देश को लागू करने की जरूरत है।

शीर्ष अदालत ने कहा कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए चरणबद्ध कार्रवाई कार्ययोजना (ग्रैप) लागू होने के समय डीजल वाहनों की पहचान की जा सकती थी। शीर्ष अदालत संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी पूर्ण शक्तियों का प्रयोग करके 2018 के निर्देश को अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर भी लागू कर सकती है। पीठ ने केंद्र सहित संबंधित पक्षों से इस मुद्दे पर दलीलें रखने को कहा और मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को तय की। पिछले साल नवंबर में शीर्ष अदालत ने केंद्र, दिल्ली और एनसीआर के अन्य राज्यों से वाहनों में होलोग्राम-आधारित रंगीन स्टिकर के उपयोग पर अपने निर्देश पर अनुपालन अपडेट करने को कहा था।पीठ ने कहा था कि योजना को सख्ती से लागू करने के लिए 13 दिसंबर, 2023 को दिए गए निर्देश का पालन नहीं किया गया। एनसीआर राज्यों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा शामिल हैं। मामले में न्यायमित्र के रूप में शीर्ष अदालत की सहायता कर रहीं वरिष्ठ अधिवक्ता अपराजिता सिंह ने कहा था कि एनसीआर की सडक़ों पर चलने वाले 50 प्रतिशत से अधिक वाहनों में रंगीन स्टिकर नहीं हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.