76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर चैंबर कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण

रायपुर।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने जानकारी दी कि 76वां गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में रविवार, 26 जनवरी, 2025 को प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण किया गया।

कार्यक्रम के पूर्व सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर में माल्यार्पण, गुलाल व पुष्प अर्पित किया गया। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के द्वारा प्रातः ठीक 9.30 बजे ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रगान एवं भारत माता का जयघोष किया गया एवं सभी पदाधिकारियों, व्यापारी एवं उद्योगपति बंधुओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी ।

इस अवसर पर चेम्बर सलाहकार -जितेन्द्र दोशी, परमानंद जैन (गणेश सायकल), सरिन्दर सिंह, परमानंद जैन (राईस मिल), प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी,  कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, उपाध्यक्ष- नरेन्द्र हरचंदानी, मनोज जैन,  पवन वाधवा, महेश प्रसाद राय, संगठन मंत्री-महेन्द्र कुमार बागरोड़िया, मंत्री-शंकर बजाज, नीलेश मूंधड़ा, जितेन्द्र गोलछा जैन, लोकेश साहू, राकेश (जनक वाधवानी), दिलीप इसरानी, जयराम कुकरेजा, जवाहर थौरानी,  टेक्नीकल टीम सदस्य-मुकेश मोटवानी (सी.ए.), पूर्व कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य-सतीश श्रीवास्तव, मोहन वल्र्यानी, छत्तीसगढ़ पान व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिलीप पंसारी, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विके्रता संघ के अध्यक्ष जीवत बजाज, युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल, महिला चेम्बर अध्यक्ष मधु अरोरा, कांता धीमान, ट्रांसपोर्ट चेम्बर अध्यक्ष अमरीक सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्योगपति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.