नवागढ़ में किसानों को निःशुल्क वितरण किए गए कृषि उपकरण

जांजगीर-चाम्पा। 

जिले में जिला खनिज न्यास मद से निःशुल्क कृषि उपकरण बांटने का कार्यक्रम पूरे जिले में जारी है इसी कड़ी में वरिष्ठ कृषि अधिकारी के कार्यालय नवागढ़ प्रांगण में किसानों को निशुल्क कृषि उपकरण प्रदान करने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के सभापति राजकुमार साहू मौजूद रहे। श्री साहू द्वारा किसानों को 671 बैटरी चलित स्पेयर एवं ग्रास कटर 130 नग सहित और विभिन्न उपकरणों का निशुल्क वितरण किया गया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि किसान निःशुल्क योजनाओं का लाभ उठाकर और मजबूत हो सके श्री साहू ने कहा कि अगर किसान मजबूत होंगे तब गांव, जिला सहित पूरा राज्य का और विकास होगा। सभापति ने इस संबंध में बताया कि हमारी भाजपा सरकार किसान हितैषी इसी के परिणाम स्वरुप पूरे जिले भर में जिला खनिज न्यास मद की राशि से कृषि उपकरण बाँटे जा रहे हैं। इस दौरान कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जेपी बघेल, जनपद पंचायत नवागढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अध्यक्ष कांता कश्यप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखन साहू सहित समस्त आरईओं एवं क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.