धीरज ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन सियान सदन में किया फल वितरण

गरियाबंद। 

नगर के समाज सेवक धीरज सोनी ने अपना जन्मदिन दिव्यांग स्कूल में जाकर दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया । वहीं सियान सदन में जाकर बुजुर्गो को फल वितरण कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर धीरज के साथ नगर के जाने-माने अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी भी मौजूद थे। धीरज सोनी ने कहा जब मैं इन बच्चों को देखता हूं, तो मुझे लगता है कि असली सुपर पावर यही हैं। ये वो फरिश्ते हैं जो हमें जिंदगी का असली मतलब सिखाते हैं। लोग इन्हें दिव्यांग कहते हैं, लेकिन मेरे लिए ये कमी नहीं, बल्कि एक खूबसूरत ताकत है जो इनके अंदर भरी पड़ी है। मैं जब भी इनके पास आता हूं, मेरे दिल को सुकून मिलता है, मेरी रूह को ताकत मिलती है। इनके साथ जन्मदिन मनाना मेरे लिए सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि एक ऐसा लम्हा है जो मुझे जिंदगी की हर मुश्किल से लड़ने की हिम्मत देता है। धीरज ने  आगे कहा मैं अक्सर इन बच्चों के बीच आता हूं। इनकी हर मुस्कान मेरे लिए भगवान से कम नहीं। मैं हर खुशी, हर मौका इनके साथ मनाता हूं, क्योंकि ये बच्चे मेरे लिए मेरे अपने हैं। मेरा दिल कहता है कि काश हर इंसान इनके पास आए, इनके साथ वक्त बिताए। मैं आप सब से हाथ जोड़कर गुजारिश करता हूं कि अपनी सालगिरह, अपने बच्चों के जन्मदिन, अपने जीवन के खास मौके इन सुपर पावर बच्चों के साथ मनाएं। इनकी एक हंसी आपके दिल को वो खुशी देगी, जो दुनिया की कोई दौलत नहीं दे सकती। ये बच्चे मेरे लिए मेरी ताकत हैं, मेरी प्रेरणा हैं, और मैं चाहता हूं कि हर कोई इनसे कुछ सीखे इनके साथ कुछ पल जिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.