नगर निगम रायपुर ने उठाया बड़ा कदम : विज्ञापन ढांचों की सुरक्षा करने एजेंसियों को कड़े निर्देश

रायपुर।

 नगर निगम रायपुर ने शहर में स्थापित सभी विज्ञापन ढांचों (यूनिपोल, होर्डिंग्स, गैन्ट्री, किऑस्क आदि) की संरचनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए समस्त पंजीकृत विज्ञापन एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निगम ने स्पष्ट किया है कि अब प्रत्येक विज्ञापन एजेंसी अपने द्वारा लगाए गए ढांचों के नियमित परीक्षण, रखरखाव और फायर सेफ्टी प्रावधानों के लिए स्वयं पूर्णतः जिम्मेदार होगी।

नगर निगम रायपुर की महापौर  मीनल चौबे, नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष मनोज वर्मा, आयुक्त  विश्वदीप और अपर आयुक्त पंकज के. शर्मा के निर्देशानुसार जारी निर्देशों के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:

संरचनात्मक सुरक्षा जांच

सभी विज्ञापन ढांचों की फाउंडेशन (नींव) और संरचनात्मक स्थायित्व की जांच प्रमाणित संरचनात्मक अभियंता से कराना अनिवार्य होगा। यह रिपोर्ट 10 दिवस के भीतर नगर निगम कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी।

छतों पर स्थापित ढांचों की समीक्षा

भवनों की छतों पर स्थापित मीडिया स्ट्रक्चर के एंकरिंग सिस्टम और लोड कैपेसिटी की विशेष समीक्षा कर सुरक्षा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

खराब ढांचों की मरम्मत

यदि किसी ढांचे में क्षति, जंग, झुकाव या वेल्डिंग की कमजोरी पाई जाती है, तो उसकी तत्काल मरम्मत अथवा निष्प्रभावीकरण करना आवश्यक होगा।
फायर सेफ्टी एवं विद्युत सुरक्षा:
सभी मीडिया संरचनाओं के लिए फायर सेफ्टी और विद्युत सुरक्षा का सत्यापन कर उसका प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा।

फटे फ्लैक्स के त्वरित निराकरण की अनिवार्यता

फटे फ्लैक्स से संभावित दुर्घटनाओं को रोकने हेतु विज्ञापन एजेंसियों को प्रतिदिन निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त फ्लैक्स को तुरंत हटाना होगा।
नगर निगम रायपुर ने स्पष्ट किया कि जनहित एवं सार्वजनिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। यदि कोई एजेंसी इन निर्देशों का पालन नहीं करती है, तो उसके विरुद्ध सख्त प्रशासनिक व कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में उसे किसी भी प्रकार की विज्ञापन स्वीकृति प्रदान नहीं की जाएगी।

महापौर  मीनल चौबे ने अपने वक्तव्य में कहा:

“नगर निगम का उद्देश्य शहरवासियों की सुरक्षा के साथ-साथ रायपुर शहर के सौंदर्यीकरण को उच्चतम मानकों पर बनाए रखना है। विज्ञापन एजेंसियों की पूर्ण जिम्मेदारी होगी कि वे अपने मीडिया स्ट्रक्चर्स का नियमित मेंटेनेंस कराएं और सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता न करें। यह पहल न केवल रायपुर को एक सुरक्षित और सुंदर शहर बनाएगी, बल्कि व्यवस्थित शहरी प्रबंधन की दिशा में भी एक मील का पत्थर साबित होगी।

नगर निगम रायपुर ने समस्त विज्ञापन एजेंसियों से अपील की

नगर निगम रायपुर ने समस्त विज्ञापन एजेंसियों से अपील की है कि वे इस जनहितकारी अभियान में पूर्ण सक्रियता एवं गंभीरता से सहभागिता सुनिश्चित करें और शहर को एक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने में अपना योगदान दें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.