छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025: दोपहर 3 बजे जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे
रायपुर।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के लाखों विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। बोर्ड ने हाई स्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा 2025 के परिणाम आज दोपहर 3 बजे घोषित करने की घोषणा की है।
राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं परिणामों की घोषणा करेंगे। इसके बाद छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष दोनों कक्षाओं में करीब 8 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परिणाम के साथ टॉपर्स की सूची और परीक्षा से संबंधित अन्य आंकड़े भी सार्वजनिक किए जाएंगे।
छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने रोल नंबर पहले से तैयार रखें और वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक होने की स्थिति में धैर्य बनाए रखें।