सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रखी सड़क और हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ी कई अहम मांगें

नई दिल्ली/रायपुर। 

छत्तीसगढ़ के विकास और राज्य को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लक्ष्य के तहत रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल लगातार गंभीर प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की।

सड़क कनेक्टिविटी को लेकर रखीं प्रमुख मांगे
अग्रवाल ने रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण से जुड़े कई लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए राज्य के प्रमुख मार्गों और जंक्शनों पर अधोसंरचना के विस्तार का प्रस्ताव रखा।

उन्होंने निम्नलिखित मुद्दों को विशेष रूप से उठाया:

1. रायपुर रिंग रोड-1 टाटीबंध से तेलीबांधा तक  (एन.एच. 53) के सर्विस रोड को 5 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर करने

2. राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (शदाणी दरबार) एवं एक्सप्रेस हाईवे जंक्शन पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण

3.राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (कमल विहार) के जंक्शन पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण

4. भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत रायपुर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेसवे पर अभनपुर-राजिम-गरियाबंद हाईवे क्रॉसिंग पर इंटरचेंज सुविधा

5.रायपुर-दुर्ग एनएच 53 मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड का नवीनीकरण

6. रायपुर रेलवे स्टेशन से एनएच-30 जंक्शन तक निर्मित एक्सप्रेस हाईवे को NHAI को हस्तांतरण

7.नागपुर-गोंदिया-बिरसी एयरपोर्ट (रावणबाड़ी) हेतु प्रस्तावित समृद्धि एक्सप्रेसवे का रायपुर तक विस्तार

8. रायपुर-विशाखापत्तनम 4/6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु भू-अर्जन मुआवजा प्रकरण का शीघ्र समाधान

9.राष्ट्रीय राजमार्ग-200 (सिमगा-लिमतरा-सरगांव-बिलासपुर) के लिमतरा बाईपास मार्ग में सर्विस रोड निर्माण की भी मांग की है।

बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि पहले राजधानी में  यातायात का दबाव कम था लेकिन समय के साथ यह बहुत बढ़ गया है जिसको देखते हुए मामले में अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

हवाई कनेक्टिविटी को लेकर रखीं अहम मांगें:
बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने हेतु कस्टम, इमिग्रेशन ऑफिस, कार्गो हब और नाइट पार्किंग सुविधा शुरू करने की मांग की। उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं के विस्तार और यात्रियों से पार्किंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली की भी जानकारी दी।

इसके साथ ही उन्होंने जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं का विस्तार करने, नाइट लैंडिंग की सुविधा देने और एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।

बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि, छत्तीसगढ़ की सड़क और हवाई कनेक्टिविटी मजबूत होगी तो राज्य में निवेश, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.