रायपुर में नए साल 2026 का भव्य स्वागत

रायपुर।

31 दिसंबर की रात के खत्म होते ही नया साल 2026 छत्तीसगढ़ में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ शुरू हो गया। लोग पुराने साल को विदाई देते हुए नए साल का स्वागत नाच-गाकर, आतिशबाजी और पार्टियों के जरिए कर रहे थे। साथ ही परिवार, दोस्त और रिश्तेदार एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं भेजने में व्यस्त थे।राजधानी रायपुर के अलग-अलग होटलों, क्लबों और पबों में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन हुआ। वीआईपी रोड स्थित क्लबों और पबों में सबसे अधिक रौनक देखने को मिली। युवा डीजे की धुन पर जमकर डांस करते रहे। प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आयोजकों ने विशेष तैयारियां की थीं, ताकि सेलिब्रेशन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित हो। प्रदेश के अन्य शहरों जैसे बिलासपुर और दुर्ग में भी थर्टी फर्स्ट की रात को होटलों और रेस्तरां में धूमधाम देखने को मिली। लोग आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत कर रहे थे और युवा उत्साहपूर्वक संगीत और नृत्य में शामिल हुए।जश्न के दौरान रायपुर पुलिस ने 26 प्रमुख स्थानों पर करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सेलिब्रेशन के दौरान किसी तरह का विवाद न हो और अवैध गतिविधियां नियंत्रित रहें। पुलिस अधिकारियों ने विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और पार्टी आयोजनों की निगरानी की। दुर्भाग्यपूर्ण घटना वहीं, जश्न के बीच गुढियारी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रशासन ने दुर्घटना के प्रति सतर्क रहने और सड़क सुरक्षा का पालन करने के लिए नागरिकों से अपील की।नए साल 2026 की शुरुआत लोगों के लिए नई उम्मीदों, खुशियों और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बनकर आई है। इस अवसर पर लोग पुराने साल की उपलब्धियों और अनुभवों को याद कर नए संकल्प ले रहे हैं। पार्टियों, आतिशबाजी और उत्सव के बीच समाज में आपसी सहयोग, मिलनसारिता और खुशियों का संदेश भी फैलाया गया। छत्तीसगढ़ में नववर्ष का यह भव्य स्वागत दर्शाता है कि लोग आनंद, उत्साह और सांस्कृतिक परंपराओं के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.