देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने वाली हीर खान प्रयागराज से गिरफ्तार, उठ रही #हीरखान_पे_NSA_लगाओ की मांग
लखनऊ। देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाली हीर खान को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हीर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद से ही हीर खान की गिरफ्तारी मांग तेज हो गई थी। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया था। आज उसे प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रयागराज पुलिस ने #HeerKhan को गिरफ़्तार कर लिया है। ये अपने एक रिश्तेदार के घर छुपी हुई थी। https://t.co/sqrS5Rptd4
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) August 25, 2020
YouTube चैनल ‘ब्लैक डे 5 अगस्त’ पर हीर खान ने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें हिन्दू देवी-देवताओं के लिए अशोभनीय टिप्पणी थी। माता सीता पर कमेंट किया गया था। इसके अलावा अयोध्या के बारे में भी कहा गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से हीर खान फरार हो गई थी। पुलिस उसे तेजी से खोज रही थी।
Why are not still arrested please immediately arrest her without any delay. #Arrestheerkhan #MODIJI_POSTPONEJEENEET pic.twitter.com/u7xXNL4VgJ
— Pushpendra Kulshreshtha (@iArmySupporter) August 25, 2020
वायरल वीडियो में हीर खान यह भी कहती है कि उसे पुलिस का डर नहीं है क्योंकि वह पिछले दो सालों से ऐसा कर रही है लेकिन अबतक पुलिस ने कुछ नहीं किया। हीर खान कहती है कि वह खुद चाहती हैं कि पुलिस केस हो फिर वह बताएंगी कि वह क्या कर सकती है।

