KBC में विवादित सवाल पूछने के जुर्म में लखनऊ में अमिताभ बच्चन के खिलाफ FIR दर्ज।
न्यूज़ डेक्स। कौन बनेगा करोड़पति शों KBC को हाल ही में एक सवाल को लेकर विवादों का सामना करना पड़ा। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इस शो पर और अमिताभ बच्चन पर निशाना साधते हुए आरोप लगया था कि “केबीसी को कौमीज यानी कम्युनिस्ट्स ने हाईजैक कर लिया है। ” उन्होंने कहा था, मासूम बच्चों, यह देखो और सीखो कि सांस्कृतिक युद्ध कैसे जीते जाते हैं। इसे ही कोडिंग कहा जाता है”।
इस विवाद के बाद अब खबर आ रही है कि KBC और अमिताभ बच्चन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जी न्यूज के मुताबिक लखनऊ में अमिताभ बच्चन और केबीसी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। ये FIR उसी सवाल को लेकर दर्ज की गई है जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं।
अब लगता है #KBC का अच्छे से ही बॉयकाट कराना पड़ेगा।#BoycottKBC pic.twitter.com/w97DBhDDhu
— कुंवर अजयप्रताप सिंह?? (@iSengarAjayy) October 31, 2020
कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर इस शुक्रवार यानी 30 अक्टूबर को बेज़वाड़ा विल्सन (Bezwada Wilson) आये थे। उन्हें ये सवाल पूछा गया था कि ” 25 दिसंबर 1927 को डॉ. बी. आर. आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं?” इस सवाल के ऑप्शनस थे- A) विष्णु पुराण B) भगवत गीता C) ऋग्वेद D) मनु स्मृति. जिसका सही जवाब था मनु स्मृति।
इस सवाल की वजह से बिग बी और KBC पर कम्युनल होने का आरोप लग रहा है। सिर्फ विवेक अग्निहोत्री ही नहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स भी दोनों की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
25 दिसंबर 1927 को जब डॉ. आंबेडकर (14 अप्रैल 1891 – 6 दिसंबर 1956) ने दलितों और कुछ ओबीसी के एक बड़े समूह का नेतृत्व करते हुए मनुस्मृति का सार्वजनिक रूप से दहन किया था।

