राहुल ने जब किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश, लोगों ने सोशल मीडिया में दिखाया आईना…
न्यूज़ डेस्क। राहुल गांधी शायद ऐसे इकलौते नेता हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर लोग रोजना लताड़ लगते हैं। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड-19 की स्थित को लेकर मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड ट्वीट किया और जिसमें बताया कि भारत कोरोना मृत्युदर में सबसे आगे और GDP में सबसे पीछे हैं।
मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड:
कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे,
GDP दर में सबसे पीछे। pic.twitter.com/xQAjsSmVMx— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2020
लेकिन देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ राहुल का ये ट्वीट कतई पसंद नहीं आया। लोगों ने राहुल और उनकी पार्टी के बारे में ऐसी-ऐसी बातें कहीं कि कोई भी शर्म से डूब जाए।
आप भी देखिए-
अपने इटली वाले मामा का रिपोर्ट कार्ड भी पेस कर दो मिया
— Anil Chawda (@AnilChawda4) November 19, 2020
— महेश अग्रवाल™ (@MaheshA10684960) November 19, 2020
आपके पास यह जानकारी नहीं है क्या कि 2021 में हमारी जीडीपी ग्रोथ रेट 13% से ज्यादा होगी जो दुनिया मै सर्वाधिक होगी। जिन्होंने -10.3 का ग्रोथ रेट बताया है वो ही 13% का भी बता रहे है।
— manish (@MANISH45220719) November 19, 2020
पप्पू कभी हिंदू, कभी मुस्लिम, कभी सिख, कभी इसाइ बना फिरता है…
कहीं यह सामुहिक दुष्कर्म का नतीजा तो नहीं ??#प्रथम_लवजेहाददिवस pic.twitter.com/jLTkEJDPpm— पिंकी ??? (@Y519PzviHzybZlX) November 19, 2020
सुनो भाई
मोदीजी के आने से मेरे जैसे आम आदमी जिनकी महीने की कमाई 8000 से 15000 तक होती है उन्हे क्या मिला
रेल्वे स्टेशन पर 20र वाला पानी 2रु हो गया
पहले काल 1र मि लगता था 100 का अनलिमिटेड हो गया
आम आदमी की बैक मे को ओकात नही थी आज बुला कर लोन दे रहा है गैस कनेक्शन के लिए भटकना— प्रहलाद चौधरी (@PrahladJatH) November 19, 2020
45 साल पुरानी तस्वीर… बंगाल के अंतिम कांग्रेसी CM – सिद्धार्थशंकर राय राहुल गांधी से आशीर्वाद लेते हुए… इसके बाद बंगाल से काँग्रेस का पतन ही हो गया.. – हुनर तो बचपन से ही था – परंतु बंदे ने कभी घमंड नही किया ? pic.twitter.com/XqTdYiVfe9
— vicky Jain (@vicky99715) November 19, 2020
"जलालत मलालत परचा"
लेकिन मूर्खों का रेला इसे भी गर्व के साथ छाती पर तमगे जैसा सजा के घूमेगा।
बस 2 रुपये का सिक्का कटोरे में गिरने की देरी है।
इधर कटोरे में "टन" की आवाज़ आई
उधर "धन्य हो" "धन्य हो" मोई जी का रट्टा शुरू।— ®∆x€πd€® (@rajender887) November 19, 2020

