Tollbooth Free India : भारत 2 साल में होगा टोलबूथ मुक्त : मंत्री नितिन गडकरी
न्यूज़ डेस्क। देश भर में टोलबूथ पर फास्टैग लागू कर दिया गया है और जनवरी से कैश लेन भी हटाया जा सकता है। ऐसे में देश भर में करोड़ो फास्टैग बिक चुके हैं और सभी वाहन इसे अपना रहे हैं। अब देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारत को टोलबूथ मुक्त करने की बात की है।
नितिन गडकरी ने हाल ही में एसोचैम फाउंडेशन वीक पर बोलते हुए कहा कि भारत 2 साल में टोलबूथ मुक्त हो सकता है, उन्होंने जानकारी दी है कि जो नया सिस्टम आ रहा है वह GPS आधारित है। सरकार ने टोल कलेक्शन सिस्टम को फाइनल कर लिया है।
इस नए टोल कलेक्शन सिस्टम को रूस की सरकार के साथ मिलकर लागू करने वाली है। देश भर में वाहन को फ्री तरीके से आने जाने के लिए टोल कलेक्शन सिस्टम सीधे बैंक अकाउंट से पैसे काटेगी। इस तरह से लोगों को बार बार टोल पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जहां नए वर्तमान पैसेंजर व कमर्शियल वाहन GPS के साथ आते हैं, ऐसे में सरकार पुराने वाहनों में भी GPS लगाने की व्यवस्था करेगी। यह निर्णय तब लिया गया है जब फास्टैग को अनिवार्य किया जा चुका है, इसे टोल पर भी कम भीड़ हो गयी है।
परिवहन मंत्री के अनुसार GPS आधारित टोल सिस्टम आने के बाद एनएचएआई 5 साल में 1.34 ट्रिलियन रूपये की रेवेन्यू इकट्ठा कर सकती है। ज्ञात हो कि टोल सिस्टम वाहन को ट्रैक करने वाली है और जो भी कीमत हो वह सीधे बैंक अकाउंट से कटने वाली है।
ज्ञात हो कि 1 जनवरी, 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा। टोल संग्रह के लिए डिजिटल और आईटी-आधारित भुगतान को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने 1 दिसंबर 2017 से पहले बेचे गए वाहनों समेत सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य करने की घोषणा की है।
मोटर वाहन अधिनियम 1989 के तहत, केंद्र सरकार ने सभी वाहन निर्माताओं और डीलरों को चारपहिया वाहन के रजिस्ट्रेशन के समय फास्टैग जारी करने का भी आदेश दिया था। इससे आपको टोल प्लाजा पर गाड़ी रोक कर टोल भुगतान करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, जिससे आपका समय बच जाता है।
फास्टैग जारी करने का काम 23 बैंकों को सौंपा गया है, जहां पॉइंट-ऑफ-सेल के जरिए फास्टैग दिया जा रहा है। आप निर्धारित ट्रांसपोर्ट ऑफिस या टोल प्लाजा पर भी फास्टैग खरीद सकते हैं। फास्टैग लेने के लिए आपको KYC और व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा। आप फास्टैग अमेजन और पेटीएम पर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
वहीं फास्टैग लेन में चल रहे बिना फास्टैग वाले वाहनों से दंड के रूप में दोगुना टोल टैक्स वसूल करने का प्रावधान है। यह इसलिए क्योंकि फास्टैग उपयोगकर्ताओं को लेन में इंतजार न करना पड़े और ट्रैफिक जाम की समस्या न हो।