ढाबे में घुसी मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार, हादसे में बाल-बाल बचे, जा रहे थे न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रणथंभौर

जयपुर। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन का राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक्सीडेंट होने की खबर है। बताया जा रहा कि मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी ढाबे में घुस गई। इस हादसे में अजहरुद्दीन बाल-बाल बचे हैं। लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हादसा हुआ.

मिली जानकारी के मुताबिर, 57 साल के मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने परिवार के साथ रणथंभौर आ रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। इसी दौरान कार कंट्रोल से बाहर हो गई और फूल मोहम्मद चौराहे पर एक ढाबे में घुस गई। ढाबे पर काम कर रहा एक युवक घायल हो गया।

हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन जब सबको पता चला कि कार में खुद अजहरुद्दीन बैठे हैं तो लोग हैरान रह गए। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा के बाद डीएसपी नारायण तिवारी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अजहरुद्दीन परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सवाई माधोपुर के रणथंभौर जा रहे थे। दूसरी गाड़ी से अजहरुद्दीन को होटल पहुंचाया गया।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष हैं। अजहर ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.