सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर हुई खफ़ा, अथॉरिटी से की शिकायत, स्पाइस जेट ने दी सफाई, पढ़े…….. पूरा मामला हुआ क्या?
भोपाल। भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने दिल्ली से भोपाल आने के दौरान एक निजी विमान सेवा की सेवाओं में कमी और कर्मचारियों के खराब व्यवहार की शिकायत यहां विमानतल पर दर्ज करवाई है। प्रज्ञा ने स्पाइस जेट के विमान से दिल्ली से भोपाल आने के बाद शनिवार शाम को विमानतल निदेशक को अपनी शिकायत दी। भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे के निदेशक अनिल विक्रम ने पीटीआई को बताया, ‘‘मुझे सीट आवंटन को लेकर शिकायत मिली है। हम सोमवार को इस मामले को देखेंगे।’’
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपनी सीट के आवंटन से नाराज प्रज्ञा भोपाल हवाई अड्डा पहुंचने के बाद भी कुछ समय तक विमान में बैठी रहीं। उन्होंने कहा कि हमारे अनुरोध के बाद आखिरकार वह नीचे उतरीं और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। बाद में प्रज्ञा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने विमान में धरना नहीं दिया। मैंने अधिकारियों को बताया कि वास्तव में स्पाइस जेट विमान सेवा का स्टाफ यात्रियों के साथ सही व्यवहार नहीं करता है। उन्होंने मेरे साथ पहले भी ठीक से बर्ताव नहीं किया था और आज भी उनका व्यवहार अच्छा नहीं था।’’
केंन्द्रीय संस्कृत संशोधन अधिनियम-2019 संसद मे पास हुआ। अब हमारी दैव, शास्त्रीय, और शास्त्रोक्त भाषा को मिलेगा सम्मान। उत्कर्ष व उत्कृष्टता के अवसर।विश्व को भारत देगा पुनः ज्ञान का प्रकाश। जयतु विश्वगुरू भारतं।जयतु संस्कृतं। #धन्यवाद मोदीजी, #धन्यवाद निशंक जी। @BJP4india
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) December 12, 2019
सुश्री प्रज्ञा ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे बुक की गई सीट नहीं दी। मैंने उनसे नियम दिखाने के लिये कहा और नहीं दिखाने पर अंत में मैंने निदेशक को बुलाया और अपनी शिकायत दर्ज कराई।’’