दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान, 8 फरवरी को वोटिंग, 11 को आएंगे परिणाम
नई दिल्ली। आज भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। दिल्ली विधानसभा चुनाव एक चरण में होगा। 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। आज से ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गयी है। 70 सदस्यीय वाली दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा। नियमानुसार उससे पहले ही चुनाव संपन्न कराकर नई विधानसभा का गठन करना होगा।
चुनाव आयोग ने जारी किया #DelhiAssemblyElections का पूरा कार्यक्रम ⬇️
▪️ 14 जनवरी- अधिसूचना जारी होगी
▪️ 21 जनवरी- नामांकन भरने की अंतिम तिथि
▪️ 22 जनवरी- नामांकन पत्रों की जांच होगी
▪️ 8 फरवरी- मतदान की तिथि
▪️ 11 फरवरी- मतों की गणना के बाद आएंगे नतीजेhttps://t.co/sZlK9yXqH7— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 6, 2020
दिल्ली के लिए सोमवार को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), दिल्ली, रणबीर सिंह ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से यह स्पष्ट है कि दिल्ली में कुल 1,46,92,136 मतदाता हैं, जिनमें 80.55 लाख पुरुष और 66.35 लाख महिलाएं हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि लोग दिल्ली में मतदाता के तौर पर खुद को पंजीकृत कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह चुनाव 13,750 मतदान केंद्रों पर होगा।
दिल्ली में 2689 स्थानों पर कुल 13,750 मतदान केंद्र होंगेः #CEC#DelhiAssemblyElections pic.twitter.com/CA1wwirWkg
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 6, 2020