प्रधानमंत्री मोदी ने US राष्ट्रपति ट्रंप को फोन पर दी नववर्ष 2020 की शुभकामनाएं, कहा- संबंधों की मजबूती पर जोर देंगे
नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन पर नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार मोदी ने ट्रंप से फोन पर कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध काफी मजबूत हो गए हैं। ये एक-दूसरे पर विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वर्ष 2019 दोनों देशों ने काफी तरक्की है, जो कि दोस्ती को प्रगाढ़ करता है।
श्री मोदी ने पारस्परिक हित के विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया और ट्रंप के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई। ट्रंप ने भी मोदी को नए साल की बधाई दी और कहा कि दोनों देश की दोस्ती शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है। ट्रंप ने कहा कि वे रिश्तों को औऱ मजबूत बनाने के लिए काम करने को तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी हमले में ईरान के प्रमुख कमांडर सुलेमानी के मारे जाने के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति में दो बड़े देशो के नेताओं की इस बातचीत को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि इस मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच कुछ बात हुई है या नहीं अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है।