छत्तीसगढ़ में कम वैट के चलते पड़ोसी राज्यों की तुलना में कम हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
रायपुर। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से पूरे देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। कुछ राज्यों में तो पेट्रोल 100 रुपए को भी पार कर गया है और इसकी सबसे बड़ी वजह है राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाने वाला वैट। छत्तीसगढ़ राज्य में और राज्यों की तुलना में लोगों को फिर भी राहत है। छत्तीसगढ़ की अगर पड़ोसी राज्यों से तुलना करें तो पेट्रोल 12 रुपये तक और डीजल चार रुपये तक सस्ता मिल रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि राज्य सरकार वैट कम वसूल रही है।
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पर स्टेट टैक्स यानी वैट के रूप में 25 फीसद प्लस दो रुपये और डीजल पर 25 फीसद प्लस एक रुपये प्रति लीटर लिया जा रहा है। रायपुर जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 87 रुपये 28 पैसे है, वहीं डीजल की कीमत 85 रुपये 66 पैसे प्रति लीटर है।
- छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में पेट्रोल 100 रुपए से थोड़ा ही कम बिक रहा है। एमपी के बालाघाट में पेट्रोल 99.07 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल 89.55 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
- महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में पेट्रोल 96 रुपए से अधिक है और डीजल 86 रुपये 31 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है।
- उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में पेट्रोल 87 रुपये 76 पैसे प्रति लीटर और डीजल 84 रुपये 24 पैसे प्रति लीटर है।
- झारखंड के सिमडेगा में पेट्रोल 87 रुपये 81 पैसे प्रति लीटर व डीजल 85 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है।